दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र और शिक्षक को हुआ कोरोना, साथ पढ़ने वाले बच्चों को भेजा गया घर

दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद छात्र के साथ पढ़ाई कर रहे अन्य बच्चों को घर भेज दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र और शिक्षक को हुआ कोरोना
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गाजियाबाद, नोएडा के बाद दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना पहुंच चुका है. आज दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद छात्र के साथ पढ़ाई कर रहे अन्य बच्चों को घर भेज दिया गया. इस मामले में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली के एक निजी स्कूलों में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद क्लास के सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई‌. हम पूरी परिस्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं

बता दें कि आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं.  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,058 रह गए हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं. 

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं नोएडा क्षेत्र में एक स्कूल से संक्रमण के नए मामले सामने आए थे, जिनमें तीन शिक्षक थे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक स्कूल ने वायरस के संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article