Read more!

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर दो घंटे तक चली बैठक

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होगा. इसमें सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली में लगभग 26 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है और इसे लेकर पार्टी के सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. इसी बीच लोगों के बीच ये कयास भी लगाए जाने वाले हैं कि आखिर बीजेपी किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगी. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे के बाद संभवत दिल्ली में नई सरकार का गठन किया जाएगा. वहीं सरकार गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक खत्म हो गई है. इसके बाद जेपी नड्डा अमित शाह के घर से रवाना हो गए. 

बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर कई चीजों के बारे में बात की गई है. 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होगा. इसमें सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाएगा. वहीं, आज शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सबी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसी बीच कल शाम बीजेपी मुख्यालय पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई थी. 

बता दें कि 8 फरवरी को आए परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. कांग्रेस इस बार चुनावों में एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: जीत के बाद BJP बनाएगी Triple Engine सरकार? समझें MCD Election का गणित | AAP
Topics mentioned in this article