भयंकर सर्दी की कर लो तैयारी! ठंड के साथ कोहरा भी सताएगा, दिल्ली में 3 साल के बाद सबसे ज्यादा ठंड

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दस्तक दे दी है. गुरुवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक.
PTI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा.
  • अन्य एनसीआर शहरों में भी ठंड का असर दिखा, जैसे आज गाजियाबाद में 7 डिग्री और नोएडा में 8 डिग्री दर्ज हुआ.
  • मौसम विभाग ने 27 से 29 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और मेघालय में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली-NCR में नवंबर में ही सर्दी ने जोरदार दस्तक दे दी है. 26 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8°C तक गिर गया, जो 2022 के बाद नवंबर का सबसे ठंडा दिन था. आज (27 नवंबर) सुबह थोड़ी राहत मिली और तापमान 9.6°C दर्ज हुआ, लेकिन फिर भी सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है.

एनसीआर के अन्य शहरों में भी ठंड का असर दिखा 

गाजियाबाद: 7°C

नोएडा: 8°C (26 नवंबर को न्यूनतम 7.4°C)

गुरुग्राम: 9°C

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री कम रहा. पिछले वर्षों में नवंबर का न्यूनतम तापमान 2024 में 9.5°C, 2023 में 9.2°C और 2022 में 7.3°C दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म, AQI में सुधार के साथ हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 6°C से नीचे है. राजस्थान के सीकर में मैदानी इलाकों का सबसे कम तापमान 4°C दर्ज किया गया. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में तापमान 7-10°C के बीच है.

कोहरा और शीतलहर की चेतावनी

IMD के अनुसार 27 से 29 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और मेघालय में घना कोहरा छाने की संभावना है. 28 और 29 नवंबर को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा पंजाब में 27 और 28 नवंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 9°C रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मध्यम कोहरे की संभावना जताई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 55 मिनट भी टहल नहीं सका, सुबह तक परेशान रहा... दिल्ली के प्रदूषण पर CJI सूर्यकांत ने जता दी बड़ी चिंता

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी, मैदानी इलाकों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने दिन में अधिकतम तापमान के 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का पूर्वानुमान जताया है. दूसरी ओर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश जैसे हिमायली राज्यों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड और बढ़ने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

बेहतर हुई दिल्ली की हवा, पांबदियां हटीं

बताते चलें कि बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में बुधवार को राहत भरी खबर AQI को लेकर आई. दिल्ली में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 रिकॉर्ड किया गया. बताया गया कि दिल्ली में बीते 3 दिनों में एक्यूआई में गिरावट आई है. जिसके बाद दिल्ली में GRAP-3 के तहत लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Nawada Mob Lynching: परिवार कर रहा ये मांग..विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल | Bihar | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article