कोहरे की कैद में दिल्ली- NCR, दिल्ली में कोहरे के कारण 108 उड़ानों में देरी हुई

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास बने रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आस पास रहेगा. घने कोहरे को लेकर आज मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Delhi NCR Weather: राजधानी में गुरुवार के दिन प्रदूषण में एक बार फिर से तेजी से उछाल देखने को मिला. दिल्ली में आज का औसत एक्यूआई 386 तक पहुंच गया. ये गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार प्रदूषण के ग्राफ में एक बार फिर से इजाफा होता देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.घने कोहरे की वजह से आज एक बार फिर से रेल यातायात और फ्लाइटों पर इसका असर देखा गया है. दिल्ली में कोहरे के कारण 108 उड़ानों में देरी हुई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के मुताबिक आज सुबह प्रदूषण का स्तर 386 के आस पास दर्ज किया गया है.

दिल्ली औसतन AQI 386
आनंद विहार    AQI 464
लोधी रोड    AQI 339
एयरपोर्ट T3    AQI 382
पूसा   392 AQI 
नोएडा  390 AQI 
ग्रेटर नोएडा 380 AQI 
गाजियाबाद  364 AQI 
गुरुग्राम  290 AQI 
फरीदाबाद  337 AQI 

Advertisement

इसके बाद अगले दो दिन भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में रहेगी. इसलिए प्रदूषण से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

Advertisement

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास बने रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आस पास रहेगा. घने कोहरे को लेकर आज मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में येलो अलर्ट. आने वाले कल कई  जगहों पर फॉग का येलो अलर्ट.

Advertisement

नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई. वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्यों कि कोहरे और धुंध का आलम यह है कि अगले ही कदम का कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. इस वजह से दिल्ली में आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video