क्या बारिश आई है... देखिए दिल्ली-नोएडा में सुबह-सुबह बन गया 'पकौड़े' वाला मौसम

दिल्ली-नोएडा में आज हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे. ऐसे में आज की बारिश ने लोगों की गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में बारिश
नई दिल्ली:

दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसी के साथ लोगों की भीषण गर्मी से हल्की राहत मिल गई है. बारिश ने लोगों की सुबह की चाय की गर्मा-गर्म चुस्कियों का मजा दोगुना कर दिया. बारिश से मौसम सुहावना होते ही लोगों को चाय-पकौड़े वाले मौसम की पुरानी यादें फिर से तरोताजा हो गई. वैसे भी मई और जून महीने के ज्यादातर दिनों में गर्मी का कहर देखने को मिला. ऊपर से लू के गर्म थपेड़ों ने लोगों की हालत और खराब कर दी. इसलिए लोग दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिल्ली में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी. कई दिनों तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं इस बार दिल्ली में ज्यादा दिनों तक लू की मार झेलनी पड़ी.

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी ने कहर ढा रखा था. लेकिन अब राहत की बात ये है कि कुछ और दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है. यही वजह है कि अब मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आने लगा है. देश के पूर्वी राज्यों में भी मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली के मौसम में भी तब्दीली आई है. मौसम में आई तब्दीली से दिल्ली वाले बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. जबकि कुछ दिन पहले तक दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका था. आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे 38 से 36 और फिर 34 डिग्री के आसपास जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

दिल्ली में मॉनसून की दस्तक

स्काईमेट के अनुसार इस सप्ताह के आखिर तक दिल्ली में मानसून के दस्तक देने की गुंजाइश जताई गई है. ऐसे में मानसून के 29 या 30 जून को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. मानसून सामान्य तौर पर 27 से 29 जून के बीच ही देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच जाता है. पिछले साल मानसून ने 26 जून को दस्तक दे दी थी. इस साल में पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से पड़ रही है. आलम ये रहा कि लोगों का घरों से निकलना तक मुहाल हो गया. इसलिए लोगों को इस बार मानसून का बेसब्री से इंतजार है.

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऊपर से इस साल लू के गर्म थपेड़ों ने भी लोगों की हालत खराब कर दी. आलम ये रहा कि लोगों का घरों से निकलना तक मुहाल हो गया. इसलिए इस बार लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि अभी तक भारतीय मौसम विभाग ने भी मानसून के आने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. 29 जून को मध्यम से हल्की बारिश और 30 जून को भारी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. पहले ऐसी संभावना जताई गई  कि मानसून 28 जून से 30 जून के बीच आ सकता है. IMD के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को शहर के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि रविवार 30 जून को तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

IMD के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को शहर के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि रविवार 30 जून को तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली में तीन दिन का येलो अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. जबकि इससे पहले तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा