दिल्ली : इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के खिलाफ विभिन्न धर्मों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक विद्वेष (Communal Hatred) फैलाने की कोशिश करने की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंस्टाग्राम पर धार्मिक द्वेष भड़काने की कोशिश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के खिलाफ विभिन्न धर्मों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक विद्वेष (Communal Hatred) फैलाने की कोशिश करने की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि मामले में इंस्टाग्राम अकाउंट पर विभिन्न धर्मों के प्रमुखों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

ट्विटर ने नए IT नियमों का पालन नहीं करके कानूनी सुरक्षा का आधार गंवाया : सरकारी सूत्र

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में गूगल और इंस्टाग्राम के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट  किसका है और इसे कौन हैंडल कर रहा है.

विवादास्पद चुनावी भाषण के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने की मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ

संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article