बीजेपी, कांग्रेस ने यमुना को बचाने के लिए 75 वर्षों में कुछ नहीं किया: सत्येंद्र जैन

जैन ने कहा कि चुनाव से पहले हमने कहा था कि हम 2024 तक यमुना को साफ कर देंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण काम में देरी हुई लेकिन हम अपने वादे पर कायम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2024 के अंत तक नदी को साफ करने का अपना वादा निभाएगी
नई दिल्ली:

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस ने 75 वर्षों में यमुना को बचाने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार वर्ष 2024 के अंत तक नदी को साफ करने का अपना वादा निभाएगी.

छठ पूजा को लेकर SC में याचिका, श्रद्धालुओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार ना करे दिल्ली पुलिस

जैन ने कहा कि चुनाव से पहले हमने कहा था कि हम 2024 तक यमुना को साफ कर देंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण काम में देरी हुई लेकिन हम अपने वादे पर कायम हैं. यमुना आज मैली (प्रदूषित) नहीं हुई. 75 साल से ऐसा ही है. दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस सत्ता में रहीं, लेकिन उन्होंने नदी को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया.

'यमुना के अंदर 'जहरीला पानी' हरियाणा ने छोड़ा' : दिल्‍ली के मंत्री गोपाल राय का आरोप

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक कोंडली, रिठाला, ओखला और कोरोनेशन पिलर क्षेत्र में चार प्रमुख जल-मल शोधन संयंत्रों (एसटीपी) के पूरा होने से राजधानी में सीवेज उपचार क्षमता करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी.

हवा में प्रदूषण से बढ़ती चिंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देश जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi BJP Meeting: बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक जारी
Topics mentioned in this article