Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, CM रेखा गुप्ता खुद देखेंगी वित्त विभाग; जानें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

Delhi Minister Portfolio: दिल्ली की नवगठित सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों शपथ ली थी. अब इन सभी को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दे गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता.

Delhi Minister Portfolio: दिल्ली के मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटवारा हो गया है. गुरुवार को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद देर शाम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त, राजस्व और विजिलेंस समेत कई प्रमुख विभाग रखे हैं. रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, राजस्व, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, विजिलेंस और प्रशासनिक सुधार विभाग रखे हैं. साथ ही, वह उन विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगी, जिन्हें किसी को आवंटित नहीं किया गया है.

इसके अलावा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, सूचना एवं वित्त आयोग, जल और गुरुद्वारा चुनाव विभाग मिले हैं. आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभागों की जिम्मेदारी मिली है.

मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और योजना विभाग मिले हैं. रविंद्र सिंह इंद्राज को समाज कल्याण, एससी/एसटी वेलफेयर, कॉरपोरेशन, इलेक्शंस विभाग मिले हैं. कपिल मिश्रा को विधि एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही, डॉ. पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य, परिवहन और सूचना तकनीक विभाग दिए गए हैं. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे.

दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास- वित्त, योजना, जीएडी, डब्ल्यूसीडी, सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, आई एंड पीआर, सतर्कता, एआर. (कोई अन्य विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित न किया गया हो)

परवेश सिंह साहिब के पास- लोक निर्माण विभाग, विधायी कार्य, आई एंड एफसी, जल, गुरुद्वारा चुनाव

आशीष सूद के पास- गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा.

मनजिंदर सिंह सिरसा के पास- मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग.

रविंदर सिंह इंद्राज के पास- मंत्री समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता, चुनाव

कपिल मिश्रा के पास- कानून एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग

डॉ. पंकज कुमार सिंह के पास- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी.

यह भी पढ़ें - शपथ लेते ही एक्शन में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए ये बड़े फैसले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: संगम के पानी में खतरनाक Bacteria? आमने-सामने Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav | Muqabla