दिल्ली में मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू होंगी नई कीमतें

दिल्ली में मदर डेयरी ने मंगलवार को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे पहले पिछले साल (2024) जून में दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के दूध की कीमतों में वृद्धि की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

Milk Price in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मंगलवार को मदर डेयरी की ओर से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की जानकारी दी गई. दूध और डेयरी उत्पादों की विक्रेता मदर डेयरी ने बताया कि खरीद लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, दूध की नई कीमतें 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में प्रभावी हो जाएगा.

'लागत बढ़ने पर कीमत में वृद्धि'

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, 'खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है. पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है.' अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है.

मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है. 

अब क्या होंगी नई कीमतें

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हम अपने दुग्ध उत्पादक किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी. इसके साथ टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये, जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. 

  • टोंड दूध (थोक)- 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हुआ
  • फुल क्रीम दूध (पाउच)- 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हुआ 
  • टोंड दूध (पाउच)- 56 रुपये से 57 रुपये प्रति लीटर
  • गाय का दूध- 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हुआ

मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी है. मदर डेयरी ने कहा कि यह कीमत बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक प्रभाव दर्शाता है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ख्याल रखना है. 

पिछले साल जून में बढ़ी थी कीमत

इससे पहले पिछले साल (2024) जून में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में वृद्धि की थी. इसके बाद, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया था. इसके अलावा, भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई. जून के बाद से दूध की कीमतें स्थिर थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haridwar Breaking: Mansa Devi मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत: ANI