दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बाधित, राजौरी गार्डेन और कीर्ति नगर के बीच विलंब

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछली रात उस स्थान पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चला, इसलिए उस खंड पर ट्रेन सीमित गति से चल रही हैं ,जिससे देरी हो रही है.’’उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी खामी नहीं है और यात्रियों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी जाती रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्लू लाइन मेट्रो दिल्ली में द्वारका से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच चलती है.
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक खंड में रात भर चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को एक खास गति पर चलाए जाने की पाबंदी के चलते शुक्रवार की सुबह इस खंड पर मेट्रो की सेवा प्रभावित रही. डीएमआरसी ने यात्रियों को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा,‘‘ब्लू लाइन की राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के बीच सेवा में विलंब. अन्य लाइनों पर सेवा सामान्य.''

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछली रात उस स्थान पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चला, इसलिए उस खंड पर ट्रेन सीमित गति से चल रही हैं ,जिससे देरी हो रही है.''उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी खामी नहीं है और यात्रियों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी जाती रहेगी. ब्लू लाइन मेट्रो दिल्ली में द्वारका से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच चलती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article