दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा में विलंब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की ‘ब्लू लाइन' पर बृहस्पतिवार सुबह सेवाओं में विलंब हुआ. डीएमआरसी ने ट्विटर पर यात्रियों को इसकी जानकारी दी, हालांकि विलंब की वजह साझा नहीं की. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में विलंब, अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.''‘ब्लू लाइन' वैशाली और नोएडा को द्वारका से जोड़ती है.
बताया जा रहा है कि ये विलंब तकनीकी परेशानी की वजह से आया. यात्रियों ने बताया कि मेट्रो रुक रुक कर चल रही है. पीक आवर होने की वजह से भीड़ है. हर स्टेशन पर 2-3 मिनट रुक रही है.
ये VIDEO भी देखें- कोलकाता में भारत का पहला अंडरवाटर टनल मेट्रो, 2023 में पूरा हो जाएगा काम
Featured Video Of The Day
मिशन: ज़ीरो डेंगू डेथ्स, डरे नहीं, लक्षण पहचानें, जान बचाएं | Dengue Symptoms | Dengue Treatment














