दिल्ली के द्वारका में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को रौंदा, हुई मौत

मर्सिडीज के टक्कर मारने के बाद बुजुर्ग की इलाज के दौरान हो गई, जबकि 4 साल की घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी ड्राइवर मर्सिडीज़ कार समेत फरार है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
दिल्ली के द्वारका में मर्सिडीज ने स्कूटी सवार को रौंदा

दिल्ली (Delhi News) के द्वारका इलाके (Dwarka News) में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग व 4 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. बुजुर्ग की इलाज के दौरान हो गई, जबकि 4 साल की घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी ड्राइवर मर्सिडीज कार समेत फरार है. 

बता दें कि द्वारका से ही हाल में दिल दहलाने वाली आग लगने की भयानक घटना सामने आई थी. आग से बचने के लिए एक इमारत की चौथी मंजिल से दो महिलाएं कूद गईं थी, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक अभी भी आईसीयू में है, उसकी हालत गंभीर है.  मंगलवार को द्वारका के सेक्टर 10 में एक फ्लैट में आग लगने के बाद दो महिलाएं बालकनी से कूद गईं थीं जसुरी देवी ( 83) की गिरने से मौत हो गई, जबकि उनकी 30 वर्षीय पोती पूजा पंत गंभीर रूप से घायल हो गईं.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि पूजा के पिता महेश पंत दवा खरीदने के लिए बाजार गए थे. धुएं के कारण पूजा और देवी ने बालकनी पर शरण ली और कुछ देर बाद जान बचाने के लिए उन्होंने छलांग लगा दी. पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है. वह अभी भी आईसीयू में हैं. पूजा और उनके पति योगेश जापान में काम करते हैं और दंपति दो महीने पहले भारत आए थे. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त योगेश घर पर नहीं था, वह अपने माता-पिता से मिलने नोएडा गया था.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Mahua Moitra Controversy: TMC सांसद Mahua Moitra की बढ़ी मुश्किलें, NCW प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर Case दर्ज
Topics mentioned in this article