दिल्ली मेयर चुनाव: AAP की शैली ओबेरॉय और BJP की शिखा राय ने नामांकन पत्र किया दाखिल

भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर गई है. पार्टी ने ग्रेटर कैलाश-प्रथम वार्ड से अपनी पार्षद शिखा राय को इस पद का उम्मीदवार बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में जीत हासिल की थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली में महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi )समेत दो उम्मीदवारों ने 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी चुनावी मैदान में उतर गई है और ग्रेटर कैलाश-प्रथम वार्ड से अपनी पार्षद शिखा राय (Shikha Rai) को इस पद का उम्मीदवार बनाया है.

एमसीडी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक महापौर और उप महापौर पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र सचिव कार्यालय को प्राप्त हुए हैं.

आप की शैली ओबेरॉय और अली मोहम्मद इकबाल ने क्रमश: महापौर और उपमहापौर पदों के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को नामित किया.


आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में जीत हासिल की थी. AAP ने एमसीडी में भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा को 104 वार्ड में जीत मिली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER