MCD Bypoll Results : 5 में 4 सीटों पर जीत से गदगद AAP, सिसोदिया बोले- BJP होगी 'झाड़ू' से साफ

MCD Bypoll Results : एमसीडी उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत होने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट कर लिखा कि 'एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई. बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
MCD उपचुनाव नतीजों पर मनीष सिसोदिया ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के नगर निगम उपचुनावों (MCD Bypoll Results) के बुधवार को नतीजे आए हैं और आम आदमी पार्टी के पास गुजरात के बाद यहां भी खुशी मनाने को एक और मौका मिल गया है. दिल्ली एमसीडी की पांच सीटों पर 28 फरवरी को उपचुनाव कराए गए थे, जिसमें से आम आदमी पार्टी ने बुधवार को हुई मतगणना में चार सीटें हासिल कर ली हैं. वहीं, पांचवीं सीट कांग्रेस उम्मीदवार ने जीती है. बीजेपी का इन उपचुनावों में खाता भी नहीं खुला है. 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने इस जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीत की घोषणा के साथ पार्टी कार्यालय पर पहुंच गए थे. 

सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने नगर निगम उप चुनावों में 5 में से 4 सीटें देकर जिस तरह अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति पर भरोसा जताया है और जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ किया है उससे ये बात साफ हो गई कि नगर निगम के 15 साल के बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब बहुत तंग आ चुकी है और अब चाहती है पूरी तरह से झाड़ू लगाकर बीजेपी को साफ कर दिया जाए और यह बात इस बात का संकेत है कि जनता क्या चाहती है.'

उन्होंने कहा कि 'अगले साल नगर निगम का चुनाव होगा वहां भी यही स्थिति होगी. बीजेपी का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो जाएगा और आम आदी पार्टी अरविंद केजरीवाल जी की काम करने को राजनीति को दिल्ली की जनता अपनाएगी.'

सिसोदिया ने एक ट्वीट कर लिखा कि 'एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई. बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी.'

Advertisement

बता दें कि आज के नतीजों के मुताबिक, त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग वार्ड, रोहिणी-C और कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, वहीं पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुए हैं. गुजरात में भी हाल ही निकाय चुनाव हुए थे, जहां केजरीवाल की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ी थी. आप ने यहां सूरत की 27 निकाय सीटों पर जीत हासिल की है, जिससे पार्टी का हौसला बढ़ा है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?