दिल्ली : बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक,  बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार तड़के सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस आग के कारण आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां पहुंच गई. फायर विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग काफी भयकंर है. अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इस आग का एक वीडियो भी शेयर किया है.

देखें वीडियो
 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फैक्ट्री में आग लगी हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस घटना से किसी की जान नहीं गई है.

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi On Budget 2025: बजट पर भड़की प्रियंका गांधी, कैमरे पर खूब सुनाया...