दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के करीब, क्या दिल्ली होगी अनलॉक? जानें अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा..

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच लॉकडाउन हटाने की बातों ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगभग 5% तक आ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सप्ताह के अंत में उपराज्यपाल अनिल बैजल से लॉकडाउन हटाने पर चर्चा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दिल्ली में लॉकडाउन हटाने पर सप्ताह के अंत सीएम केजरीवाल एलजी से करेंगे चर्चा। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच लॉकडाउन हटाने की बातों ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगभग 5% तक आ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सप्ताह के अंत में उपराज्यपाल अनिल बैजल से लॉकडाउन हटाने पर चर्चा करेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में पिछले महीने लॉकडाउन घोषित किया गया था. सीएम केजरीवाल ने बीते सप्ताह लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा था कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है, विशेषज्ञों ने इसे 5 प्रतिशत पहुंचने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी है. इस स्थिति में लॉकडाउन न हटाकर थोड़ा और इंतजार करना चाहिए ताकि हालात और सुधर जाएं.

आज लॉकडाउन हटाने के संबंध में जब सीएम केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत में मैं एलजी से बात करूंगा. उन्होंने कहा, ''एलजी सर से जो भी चर्चा होगी और जो भी फैसला होगा, हम आपको बताएंगे.''

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,231 नए मामले दर्ज किए गए और 233 लोगों की मौत हुई. यह दूसरा दिन है जब दिल्ली में 4000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार को दिल्ली में 3,846 मामले और 235 मौतें दर्ज की गई थी.

Advertisement

कहीं दूषित ऑक्सीजन तो नहीं ब्‍लैक फंगस मामले बढ़ने का कारण!, विशेषज्ञों ने जताया अंदेशा

ब्लैक फंगस पर दिल्ली सरकार सख्त

ब्लैक फंगस से बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी होस्पिटल और डॉक्टर से अपील की है कि स्टेरॉयड का कम से कम इस्तेमाल करें. मरीज अपनी शुगर का खास ध्यान रखें. स्टेरॉयड और शुगर का मिश्रण होकर ब्लैक फंगस ज्यादा हो रहा है. इसके बारे में हम जनता को जागरुक भी करेंगे. इसके लिए डॉक्टरों की इंटर डिसीप्लिनरी कमिटी बनाने की जरूरत है जो मरीज का ख्याल रखेंगे. सीएम ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज करने के लिए सरकारी अस्पतालों एलएनजेपी जीटीबी और राजीव गांधी हॉस्पिटल में विशेष इंतजाम किए हैं. 

Advertisement

भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार और धीमी पड़ी, इस हफ्ते का औसत दो महीने में सबसे कम रहा

इंजेक्शन पर सवाल पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि इंजेक्शन की बहुत ज्यादा कमी है. हमने केंद्र सरकार को लिखा है. ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इंजेक्शन की प्रोडक्शन केंद्र सरकार हाथ में है. हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार जितने भी इंजेक्शन की जरूरत होगी हमको देगी. जिसको भी इस बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन चाहिए उसके लिए हमने डॉक्टरों की टीम बनाई है, वही तय करेंगे कि किसे इंजेक्शन देना है. डॉक्टरों की टीम के पास कल तक 84 आवेदन आए थे. अलग-अलग होस्पिटल से सुनने में आ रहा है कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के 200 के ऊपर मामले हैं.

Advertisement

ब्लैक फंगस पर सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ की चर्चा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article