दिल्ली : 5 बच्चों को अगवा कर बेचने जा रहा था किडनैपर, रेलवे स्टेशन पर बच्चे बरामद ; आरोपी फरार

तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताय़ा कि किडनैपर का नाम सेतु वर्मा है, जो मूलरूप से उतर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर RPF ने 5 नाबालिग बच्चों को बरामद किया. इन बच्चों को एक किडनैपर बहला-फुसलाकर बेचने की जुगत में था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अभिभावकों को सौंप दिया है.

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, 18 मार्च की शाम नरेला रेलवे स्टेशन पर पांच बच्चे एक शख्स के साथ संदिग्ध हालत में घूम रहे थे, वो अपने साथ स्कूल बैग भी लेकर चल रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें देखा तो बच्चों के साथ आया शख्स वहां से फरार हो गया. बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि किडनैपर ने चिप्स और चॉकलट देकर उन्हें अगवा किया था. बच्चों ने बताया कि किडनैपर उन्हें कहां ले जा रहे थे, इस बात की जानकारी नहीं थी.

पूरा मामला जानें

पुलिस ने बच्चों के स्कूल बैग चेक किए. नोटबुक में बच्चों का नाम और स्कूल का पता चला. पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि ये बच्चे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. किडनैपर इन्हें बहला-फुसलाकर बेचने के फिराक में था. इसके बाद बच्चों का बयान मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी 164 में दर्ज कराया गया. फिर पुलिस ने सभी बच्चों को उनके घर वालों के हवाले कर दिया.अगवा किए गए बच्चों की उम्र 4 से 10 साल के बीच की है.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताय़ा कि किडनैपर का नाम सेतु वर्मा है, जो मूलरूप से उतर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. किडनैपर की उम्र 22 साल है. जानकारी के मुताबिक, सोनीपत से सेतु ने बच्चों को अगवा किया था और उसे अपने पैतृक गांव में बेचने की प्लानिंग कर रहा था.

कौन है किडनैपर सेतु वर्मा

सेतु वर्मा मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में काम करता था लेकिन बाद में उसने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बच्चों को अगवा करना शुरू कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी कुछ बच्चे अगवा किए हैं. फिलहाल इसको लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है.

दिल्ली पुलिस की अपील

 दिल्ली पुलिस अपील कर रही है की बच्चों के माता-पिता बच्चों के स्कूल जाते आते वक्त सावधानी बरतें. अनजान लोगों से बच्चों को दूर रखें किसी अनजान शख्स की द्वारा दिए गए किसी भी तरह के लालच जैसे पैसे ,चॉकलेट ,चिप्स से बचें.बच्चे अनजान लोगों की कर में ना बैठे और अगर कोई ऐसा शख्स मिलता है तो फौरन बिना डरे आसपास के लोगों को या अपने घर वालों को या अपने टीचर को तुरंत जानकारी दें. क्योंकि इस तरह के लोग किडनैपर हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10