पीड़िता की दोस्त और हादसे की चश्मदीद ने बताया आखिर उस रात क्या हुआ था : सूत्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की दोस्त ने बताया कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका का एक साल पहले एक एक्सीडेंट भी हुआ था.
नई दिल्ली:

कंझावला केस: दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस रात मृतका अपने दोस्त के साथ निकली थी. जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई तो मृतका कार वाली तरफ गिरी थी. जबकि उसकी दोस्त दूसरी तरफ. एक्सीडेंट के बाद मृतका की दोस्त अपने घर चली गई थी. पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो उसी दौरान पुलिस को होटल में रजिस्टर्ड मिला जिसमे मृतका के साथ-साथ उसके दोस्त का नाम भी लिखा था. पुलिस ने जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई तो सीडीआर की लोकेशन और सीसीटीवी की फुटेज से साफ हुआ कि पीड़िता साथ उसकी दोस्त मौजूद थी. मृतका की दोस्त का 164 का बयान दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें-कंझावला केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में कोई चोट नहीं : सूत्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की दोस्त ने बताया कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया. मृतका की दोस्त ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी. जबकि आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के बयानों की तस्दीक कर रही है.  पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका का एक साल पहले एक एक्सीडेंट भी हुआ था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है और उनसे घटना के संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Union Minister Dharmendra Pradhan ने क्यों बताया भविष्य का बजट? | Nirmala Sitharaman