बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे एवं तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट में वकील संजीव कुमार ने अर्जी दाखिल की है. याचिका में केंद्र की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केंद्र की अधिसूचना भारत बायोटेक लिमिटेड को 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में वैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण करने की इजाजत की केंद्र को अधिसूचना को चुनौती दी गई है.
याचिका में वैक्सीन के परीक्षण के लिए उन बच्चों या उनके परिजनों के साथ किए गए अनुबंध, परीक्षण के लिए तैयार सभी 525 बच्चो की सूची और उनके परिजनों की जानकारी देने की भी मांग भी की गई है.
दिल्ली में फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट देने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
बता दें, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले घटे...और बढ़ने लगी अस्पतालों में खाली बेडों की संख्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में तीसरी लहर लाने की भी संभावना जताई जा रही हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तीसरी लहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा. ऐसे में सरकार टीकाकरण पर ज्यादा जोर दे रही है. लेकिन अभी कोरोना वैक्सीन केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जा रही है.
पिछले 24 घंटों में 2.67 लाख से ज्यादा नए मामले, 4529 की मौत