दिल्ली-गुरुग्राम समेत इन शहरों में अगले साल मिलेगा 5जी नेटवर्क का तोहफा

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर में 5जी टेस्ट बेड स्थापित किए हैं.अगले साल सबसे पहले 5जी सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई समेत कई शहरों में 5जी सेवाओं का ट्रायल चल रहा
नई दिल्ली:

दिल्ली, गुरुग्राम (Delhi-Gurugram) समेत देश के कई बड़े शहरों को अगले साल 5जी (5G Service ) का तोहफा मिल सकता है. दरअसल, दूरसंचार विभाग के तहत स्वदेशी 5जी ट्रायल (टेस्टबेड) प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस ट्रायल के 31 दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद महानगरों और गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अगले साल सबसे पहले 5जी सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी. एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम ऑपरेटरों ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर में 5जी टेस्ट बेड स्थापित किए हैं.

इसके बाद इन शहरों में 5जी नेटवर्क शुरू कर दिया जाएगा.  दूरसंचार विभाग के वित्त पोषण वाली 5जी परीक्षण परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके क्रियान्वयन को आठ एजेंसियां लगाई गई ​​हैं, इनमें आईआईटी बांबे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु, सोसायटी फॉर एप्लॉयड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च और सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी जो 36 महीने से काम कर रही हैं.

दूरसंचार विभाग ने 2021 की उपलब्धियों पर कहा कि भारत नेट से लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना के साथ-साथ दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट दूर करने का कदम सबसे अहम रहा. इसके तहत तमाम सुधारात्मक कदम भी उठाए गए. दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 2014 से 2021 के बीच करीब 150 फीसदी बढ़कर 1,55,353 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो 2002 से 2014 के दौरान 62,386 करोड़ रुपये था.

टेलीकॉम विभाग की ओर से कहा गया है कि करीब 224 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे देश में 5जी उपयोगकर्ता उपकरण और नेटवर्क उपकरण के परीक्षण का रास्ता साफ होगा.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं