कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली के कई लोग काल के गाल में समा गए. महामारी जब चरम पर थी तब दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी की समस्या सामने आई थी. ऑक्सीजन की कमी के चलते भी कई लोगों की जान चली गई थी. दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वालों के परिजनों को राहत देना का फैसला किया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ₹5 लाख तक का मुआवजा देगी.
पहलावन सुशील कुमार की हमला करते हुए तस्वीर आई सामने, बढ़ सकती है मुश्किल
ये मुआवजा उस घोषणा से अलग और ऊपर है जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ₹50,000 मुआवजा का ऐलान किया था. यह मुआवजा कैसे दिया जाए और किन लोगों को दिया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार ने 6 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है.
भारत में कोरोना से मौतों पर 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट निराधार : सरकार
क्या होगा कमेटी के काम
-कमेटी पैमाने तय करेगी जिसके आधार पर अधिकतम ₹5 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए
-ये कमेटी सभी शिकायत और रिप्रेजेंटेशन लेगी और 1 हफ्ते में कम से कम 2 बार बैठक करेगी
-कमेटी यह देखेगी कि अस्पताल में ऑक्सीजन ठीक से इस्तेमाल की जा रही थी या नहीं
-कमेटी देखेगी कि अस्पताल ने एडमिट मरीजों के मद्देनजर ऑक्सीजन सप्लाई मेंटेन करने के लिए क्या कदम उठाए
-कमेटी के पास अधिकार होगा कि वह संबंधित अस्पताल से ऑक्सीजन सप्लाई, स्टॉक और स्टोरेज से संबंधित कोई भी दस्तावेज की जांच कर सकती है
-यह कमेटी दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेट्री (हेल्थ) को साप्ताहिक आधार पर अपनी रिपोर्ट भेजेगी
दिल्ली पुलिस जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स के लिए भेज रही है राशन