दिल्ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने के आदेश दिए

इन अस्पतालों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने को भी कहा गया है. एसओपी के मुताबिक, ब्रिटेन गए या वहां के हवाई अड्डे होते हुए भारत पहुंचने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्रिटेन गए या वहां के हवाई अड्डे होते हुए भारत पहुंचने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच होगी. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने 25 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच ब्रिटेन की यात्रा से लौटे और कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए लोगों के लिए चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने का बुधवार को आदेश दिए. अधिकारियों ने बताया कि साकेत के मैक्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, तुगलकाबाद इन्स्टिट्यूशनल एरिया स्थित बत्रा अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, वसंत कुंज के फोर्टिस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल और गंगाराम सिटी अस्पताल को अलग से पृथक इकाइयां बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इन अस्पतालों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने को भी कहा गया है. एसओपी के मुताबिक, ब्रिटेन गए या वहां के हवाई अड्डे होते हुए भारत पहुंचने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच होगी.

Video: नए साल के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्य

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article