दिल्ली मेट्रो के MD पद के लिए सोमवार को उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले सकती है दिल्ली सरकार

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में चयन समिति की एक बैठक सोमवार को हो सकती है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी चयन समिति के सदस्य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाला है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए दिल्ली सरकार सोमवार और मंगलवार को उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में चयन समिति की एक बैठक सोमवार को हो सकती है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी चयन समिति के सदस्य हैं.

वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाला है. सूत्रों ने कहा कि इस पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD