दिल्ली-गोवा राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र के करबुदे सुरंग में पटरी से उतरी, यात्री सुरक्षित: रिपोर्ट

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई भी यात्रा घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह हादसा मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस आज सुबह महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक सुरंग में पटरी से उतर गई. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में पटरी से उतर गई. 

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई भी यात्रा घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह हादसा मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर हुआ. इस संबंध में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports