दिल्ली (Delhi Murder) के मालवीय नगर में एक लड़की पर रॉड से हमला करने के मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के अनुसार रॉड से किए गए इस हमले में लड़की की मौत हो गई है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक लड़की कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा से ग्रेजुएशन कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार घटना अरबिंदो कॉलेज के पास की है. आरोपी ने लड़की पर रॉड से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हमलावर लड़के की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान 28 वर्षीय इरफान के रूप में की है. इरफान दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पीड़िता के परिवार ने इरफान से अपनी बेटी की शादी कराने से मना कर दिया था. परिवार के मना करने के बाद नरगिस ने भी इरफान से बात करना बंद कर दिया था. इरफान इसी बात से गुस्से में था. बता दें कि नरगिस ने इसी साल डीयू के कमला नेहरू कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था. और वह बीते कुछ समय से मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग ले रही थी.
पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना पार्क में हुई है. घटना में जिस लड़की की हत्या हुई है उसकी उम्र 22 से 23 साल के बीच है.लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी. उसके सिर पर रॉड से हमला किया गया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि ये अपने किसी दोस्त के साथ यहां आई थी. हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.