'25 सबसे बीमार मरीजों की मौत' : गंगाराम अस्पताल का ऑक्सीजन को लेकर इमरजेंसी संदेश

दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से शामिल गंगाराम अस्पताल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में यहां भर्ती 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है और अस्पताल ऑक्सीजन शॉर्टेज से जूझ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गंगाराम अस्पताल ने ऑक्सीजन संकट को लेकर जारी किया इमरजेंसी संदेश.
नई दिल्ली:

दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से शामिल सर गंगाराम अस्पताल ने ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी किया है. अस्पताल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों यहां भर्ती 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल की ओर से शुक्रवार की सुबह 8 बजे के लगभग एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.

अस्पताल ने बताया है कि उसके पास बस दो घंटों की और ऑक्सीजन बची है और 60 मरीजों की जान खतरे में है. अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करके उसकी मदद की जाए. सूत्रों का कहना है कि ऑक्सीजन प्रेशर में गिरावट की वजह से मरीजों की मौत हुई हो सकती है.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अगले दो घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है. वेंटिलेटर्स और बाइपैप प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहे हैं. आईसीयू और इमरजेंसी में मैनुअल वेंटिलेशन का सहारा ले रहे हैं. बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है. 60 मरीजों की जान खतरे में हैं. तुरंत मदद की जरूरत है.' 

अस्पताल ने मौतों का संबंध ऑक्सीजन की कमी से नहीं जोड़ा है, लेकिन अस्पताल के चेयरमैन DS राणा ने NDTV से कहा, 'मैं इन्हें ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें नहीं कहूंगा. अस्पताल में बहुत से मरीजों की हालत गंभीर है. लेकिन हां हम ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.'

अस्पताल ने कहा है कि 'हम यह नहीं कह सकते कि सबकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. कुछ लोग बहुत गंभीर थे और वेंटिलेटर पर थे. कुछ मरीजों की बेड के अभाव में अस्पताल के बाहर ही मौत हो गई. यह सच है कि हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है. हमें रोज 5 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन 1.5 टन ही मिल रहा है. जो ऑक्सीजन है, वो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. दिल्ली और केंद्र सरकार मदद कर रहे हैं अभी लेकिन हम रोज ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं.'

"सोचता था Covid मरीजों को जीवन दूंगा,हम ऑक्सीजन भी नहीं दे सकते": रो पड़ा अस्पताल का सीईओ

जानकारी है कि गंगाराम में लगभग 500 कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है. 

उधर बता दें कि दिल्ली के मैक्स 'स्मार्ट साकेत' अस्पताल ने भी सुबह 7 बजे ऑक्सीजन को लेकर मदद मांगी थी, ताजा जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में 3 घंटे का ऑक्सीजन का स्टॉक पहुंच गया है. 'स्मार्ट साकेत' पूरी तरह कोविड अस्पताल है. सुबह 7:43 पर मैक्स ने ट्वीट कर कहा था कि मैक्स साकेत में एक घंटे से कम की ऑक्सीजन बची है, रात 1 बजे से ऑक्सीजन से इंतज़ार है, लेकिन मैक्स से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े 9 बजे तक अगले 3 घंटों के लिए ऑक्सीजन पहुंच गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने