दिल्ली : बीजेपी के पूर्व सांसद के चार कर्मचारियों का कथित रूप से अपहरण

बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद जितेन्द्र रेड्डी के ड्राइवर की पत्नी की तरफ से ये दी गई शिकायत पर जांच कर रही दिल्ली पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

नई दिल्ली जिला पुलिस को एक शिकायत मिली है. शिकायत में बताया गया है कि बीजेपी के पूर्व सांसद के चार पर्सनल स्टाफ को किडनैप कर लिया गया है. इस शिकायत की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने भी की है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद जितेन्द्र रेड्डी के ड्राइवर की पत्नी की तरफ से ये शिकायत दी गई है जिसकी जांच की जा रही है.

शिकायत के मुताबिक सोमवार रात में दो कारों में लोग आए और चार स्टाफ को लेकर चले गए जिसमें पूर्व सांसद का ड्राइवर भी शामिल है. दिल्ली पुलिस को शिकायत ड्राइवर की पत्नी ने दी है. 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की. शुरुआती जांच में पुलिस कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और फुटेज में ऐसा नहीं लग रहा है कि जबरदस्ती ले जाया गया है. पुलिस अभी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जिस समय ये वारदात हुई उस समय जितेन्द्र रेड्डी हैदराबाद में थे.

Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: भारत में टनल हादसों की संख्या में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?