दिल्ली में नारायणा इलाके में कारोबारी को गोलियां मारी गईं. पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. नारायणा इलाके में प्लास्टिक का कारोबार करने वाले 32 वर्षीय अपूर्व जैन को यह गोलियां मारी गईं, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. रविवार की इस वारदात में बदमाश को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. CCTV फुटेज में एक बदमाश उन्हें गोली मारता दिख रहा है, इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रविवार शाम को जब कारोबारी अपूर्व जैन अपनी फैक्ट्री से निकलकर कार तक पहुंचे, तभी घात लगाए बदमाश आए और कार के पीछे से अपूर्व को गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, अपूर्व को चार गोलियां लगी हैं. गोली लगने के बाद वे काफी देर तक सड़क पर मदद मांगते रहे, फिर लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. उसके बाद अपूर्व को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने नारायणा थाने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है. अपूर्व की प्लास्टिक की फैक्ट्री है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.