नरेला की प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

दमकल की 12 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद हैं और आग को बुझाने की कोशिश जारी है. जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें प्लास्टिक दाना बनता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक फोटो)

 दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आज तड़के एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटों से आसपास की जगह को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की जानकारी दी गई.  सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं. आग को बुझाने की कोशिश अब भी जारी है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक दाना बनता है. राहत भरी बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हतहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 14 दिन के लिए जेल भेजे गए चंद्रबाबू नायडू, स्पेशल रूम में रहेंगे;मिलेगा घर का खाना

भीषण आग से अफरातफरी

फैक्ट्री में आग लगने के वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. दमकल विभाग आग कर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. आग की वजह से हर तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ है और लोगों में अफरातफरी का माहौल है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. मई महीने में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. उस समय एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी.

2022 में आग से 20 लोग हुए थे घायल

नवंबर 2022 में भी नरेला में आग लगने की भीषण घटना सामने आई थी. वहां पर एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. सुबह से समय अचानक शॉर्ट सर्किट से हड़कंप मच गया था. उस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आग लगने के समय फैक्ट्री में 300 कर्मचारी मौजूद थे. सभी को सीढ़ियों से उतारकर नीचे लाया गया था.सभी कर्मचारियों की जान बचाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर दैनिक औसत के मुकाबले छह गुना अधिक कॉल आईं

Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: दुनिया में जो Best Technology होगी वो लाएंगे: Nitin Gadkari
Topics mentioned in this article