दिल्ली में एक दिन में सबसे ज़्यादा COVID-19 केस रविवार को दर्ज हुए. पिछले 24 घंटे में सामने आए 25,462 कोरोना के मामले राज्य में सामने आए हैं. देश में दो लाख 60 हजार से ज्यादा मामलों के बीच दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 30 फ़ीसदी हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 20159 मरीज स्वस्थ हुए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में कोरोना के कुल 175514 बेड हैं, इनमें से 13887 बेड भरे हुए हैं. जबकि 3627 ही खाली हैं. दिल्ली में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के तहत 5525 बेड हैं, जिनमें से 558 भरे हुए हैं और 4967 खाली हैं. डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की संख्या 132 है, जिनमें से 96 भरे हुए हैं और 36 खाली हैं.
दिल्ली में बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को होने वाली ऑक्सीजन सप्लाई में कटौती की जा रही है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ऑक्सीजन की भारी किल्लत से गुजर रही है दिल्ली. ऑक्सीजन बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ज्यादा चाहिए. सामान्य सप्लाई से ज्यादा सप्लाई बढ़ाने की जगह नॉर्मल सप्लाई भी कम कर दी गई और दिल्ली का कोटा दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है.दिल्ली में ऑक्सीजन इमरजेंसी बन चुकी है
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 56015 आरटीपीसीआर और अन्य तरह के कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें से 29605 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 1.62 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. प्रति दस लाख आबादी के हिसाब से दिल्ली में 854105 परीक्षण किए गए हैं.
एक्टिव मामलों की संख्या करीब 75,000 पहुंच गई है, जो अब तक सबसे ज्यादा स्तर पर है. रिकवरी रेट भी 90% के नीचे आ गया है, यह फिलहाल 89.79% पर है. कुल संक्रमितों के मुकाबले एक्टिव मरीज़ का अनुपात भी 8.78% तक पहुंच गया है. एक्टिव मामले 74,941 है.हालांकि डेथ रेट- 1.42% पर बना हुआ है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 29.74 फीसदी पर पहुंच गया है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 8,53,460 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 20,159 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 7,66,398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 161 मौतों के साथ कुल मौतों की तादाद 12,121तक पहुंच गई है.