दिल्ली में हार के बाद क्‍या है AAP का प्‍लान? केजरीवाल से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और सभी के हौसले बुलंद हैं. उन्‍होंने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि सभी उम्‍मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और जनता के मुद्दे उठाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निवास स्थान पर बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे. दिल्‍ली चुनाव में हार के बाद लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि अब आप क्‍या करेगी? उसका क्‍या प्‍लान होगा? इन सारे सवालों के जवाब मनीष सिसोदिया ने दिए हैं. सिसोदिया ने कहा कि उनके सभी उम्‍मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाएंगे, जनता के मुद्दे उठाएंगे और जनता की सेवा करेंगे. 

मनीष सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और सभी के हौसले बुलंद हैं और आगे की चर्चा की कि किस तरह से जिस इलाके से चुनाव लड़ा है, उस इलाके में जनता की सेवा करनी है जनता के बीच रहना है."

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे समय में जब खुलकर के पैसे बांटे जा रहे थे, साड़ियां और जूते बांटे जा रहे थे. शराब बांटी जा रही थी. खुलकर मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा था, ऐसे में चुनाव लड़ना कोई आसान काम नहीं था. इस तंत्र ने चुनाव को जिस तरह का बना दिया था, उसके बीच सबने बहुत ही अच्‍छा चुनाव लड़ा. साथ ही उन्‍होंने चुनाव नियमों और चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने का भी आरोप लगाया. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि सभी लोगों को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग हारे हैं वो भी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और जनता के मुद्दे उठाएंगे और जनता की सेवा करेंगे. साथ ही देश भर में पार्टी के प्रचार के लिए काम करेंगे. 

Advertisement

AAP का चौथी बार सरकार बनाने का टूटा सपना

आपको बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद भाजपा सत्ता में लौटी है, वहीं आम आदमी पार्टी का लगातार चौथी बार सरकार बनाने का सपना टूट गया है. भाजपा को इन चुनावों में 48 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीती हैं. वहीं कांग्रेस इन चुनावों में एक बार फिर कोई भी सीट नहीं जीत सकी है. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article