Delhi Election Results 2025: वोटों की गिनती कितने बजे से, कहां देख सकेंगे लाइव स्‍ट्रीमिंग... जानिए सबकुछ

दिल्‍ली में शनिवार को चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे. 70 स्ट्रॉन्‍ग रूम और ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए इस्‍तेमाल की गईं EVM रखी गई हैं. इन ईवीएम को शनिवार 7 बजे खोला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली चुनाव : ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी वाले 70 स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं ईवीएम
नई दिल्‍ली:

Delhi Election Results: दिल्‍ली के चुनाव परिणाम सामने आने में अब 24 घंटों से भी कम का समय रह गया है. शनिवार सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सभी वोटिंग मशीन अभी 70 अलग-अलग स्‍टॉन्‍ग रूम में रखी गई हैं, जिन्‍हें ट्रिपल लेयर की सिक्‍योरिटी दी गई है. इन ईवीएम मशीनों की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. यहां ऐसी सुरक्षा होती है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं.  

दिल्‍ली में कितने बजे से काउंटिंग...

चुनाव आयोग की टीम सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगी. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. कई राउंड की काउंटिंग के बाद ऐसी उम्‍मीद है कि शाम 6 बजे तक चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे. दिल्‍ली में 1.5 करोड़ वोटर हैं. इस बार दिल्‍ली में 60.42% वोटिंग हुई है. 

कहां देख सकते हैं दिल्‍ली चुनाव परिणाम 

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देखा जा सकता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की लाइव काउंटिंग भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. चुनाव आयोग की वेबसाइट सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-वार विजेताओं और लाइव वोटों की गिनती दिखाएगी.  

 
CAPF से लेकर राज्य सशस्त्र पुलिस... ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी 

ईवीएम को दी गई सुरक्षा को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने बताया, 'प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए इन स्‍ट्रॉन्‍ग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत कड़े सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षा की जा रही है. ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी के साथ इन स्ट्रॉन्‍ग रूम की सबसे भीतरी घेरे पर केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) द्वारा कड़ी सुरक्षा की जा रही है, जबकि बाहरी घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस तैनात है.

EVM की 24 घंटे CCTV से निगरानी, एक ही एंट्री/एग्जिट प्‍वाइंट 

दिल्ली के सीईओ ने कहा, 'चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था है, जिसमें सभी सीलबंद दरवाजे और गलियारे शामिल हैं तथा डबल-लॉक प्रणाली अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करती है.' उन्होंने कहा कि अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए स्ट्रांग रूम तक केवल एक ही प्रवेश/निकास बिंदु से पहुंचा जा सकता है.' वाज ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा उपाय न केवल मजबूत हैं, बल्कि पारदर्शी भी हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के एजेंट को स्ट्रॉन्‍ग रूम के स्थानों पर मॉनिटर पर प्रदर्शित सीसीटीवी फीड के माध्यम से चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने की अनुमति है. वाज ने कहा, 'हम सुरक्षा और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने कहा कि कड़े प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, जिनमें स्ट्रांग रूम के खुलने और बंद होने की वीडियोग्राफी भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें :- दिल्ली में शनिवार के नतीजों से पहले 'ऑफर' पर AAP और BJP में सियासी घमासान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | योगी राज में 1500 एनकाउंटर की कहानी | Bareilly Violence | CM Yogi | NDTV Exclusive