मनीष सिसोदिया का आरोप, 'बीजेपी नेताओं ने मेरी कार को तोड़ा, निर्माणाधीन स्‍कूल में की तोड़फोड़'

सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, 'आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा.'

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर उनकी कार को तोड़ने का आरोप लगाया है
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनकी सरकारी कार पर हमला करने का आरोप लगाया है. दिल्‍ली सरकार के शिक्षा मंत्री की भी जिम्‍मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने एक ट्वीट कर यह आरोप लगाया. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का गेट तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की. भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?

हमने प्रपोजल भेजा ही नहीं तो रिजेक्ट कैसे किया : मोदी सरकार से मनीष सिसोदिया का सवाल

गौरतलब है कि बीजेपी और दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच पिछले कुछ समय से सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी दिल्ली में कम वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था जिसका जवाब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया था. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट किया था कि जब देश में एक दिन में 84 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा हो, तब दिल्ली में महज 76,259 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई, जबकि दिल्ली सरकार के पास कोरोना वैक्सीन की 11 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं. आखिर इसका क्या कारण है.

Advertisement

इसके जवाब में सिसोदिया ने जवाबी ट्वीट दागा था. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था, 'हरदीप पुरी जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हर वक्त निशाना साधने की बजाय कृपया युवाओं को पर्याप्त वैक्सीन मुहैया कराने पर ध्यान दें. केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति में फ्लिप-फ्लॉप के कारण ही देश में वैक्सीनेशन को लेकर संकट पैदा हुआ है. '

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Survey: Sambhal SP ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में चलाया तलाशी अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article