दिल्ली-एमसीडी डीलिमिटेशन कमिटी की एक बैठक हुई. बैठक में डायरेक्टरेट ऑफ सेन्सस ऑपरेशन, जिओ स्पेशियल दिल्ली, एमसीडी, रेवेन्यू डिपार्टमेंट, मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल
हुए. डीलिमिटेशन कमिटी के चैयरमैन ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्डों का परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर होगा.
सभी वार्डों की जनसंख्या एक समान या फिर अधिकतम 10% के वेरिएशन में होगी. सभी वार्डों में समान प्रशासनिक दफ्तर और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 3 वार्ड होंगे. सभी मतदाताओं को नए बनने जा रहे वार्डों में वोट का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा.
कमिटी का कहना है कि ड्राफ्ट डीलिमिटेशन आर्डर पहले जारी होगा और फाइनल डीलिमिटेशन आर्डर से पहले जनसुनवाई का पूरा मौका मिलेगा. डीलिमिटेशन कमिटी तय समय मे सभी विभागों के साथ मिलकर परिसीमन का काम पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें-
* राज्यसभा से तीन और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक कुल 27 सांसद हो चुके निलंबित
* कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी परहंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
* "हम सभी के लिए अपमान...." : बंगाल के मंत्री के 'करीबी' के घर से करोड़ों रु. मिलने पर TMC के प्रवक्ता
ये भी देखें-अधीर रंजन चौधरी के बयान पर दोनों सदनों में बीजेपी का हंगामा