रक्षा बंधन पर दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश, त्योहार पर बाहर निकलने वाले भाई-बहनों की परीक्षा

Delhi NCR Weather Update: रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज बारिश हो रही है, लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राखी पर झमाझम बारिश

Delhi NCR Weather Update: रक्षा बंधन की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह आई, तमाम इलाकों में देर रात से ही काफी तेज बारिश हो रही है और अंधेरा छाया हुआ है. तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है और लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. जो लोग राखी के त्योहार के लिए सुबह ही घरों से निकल गए, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की खबरें भी सामने आ रही हैं. 

सुबह होते ही छाया अंधेरा

सुबह होते ही, उजाला होने लगता है और लोग अपने-अपने काम पर निकलने लगते हैं, लेकिन रक्षा बंधन के दिन सुबह होते ही अंधेरा छाने लगा और मौसम काफी ज्यादा खराब हो गया. काले बादल आसमान से बरसने लगे और बाहर निकले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिनभर बारिश जैसे हालात रह सकते हैं. 

आज है रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त से लेकर राखी बांधने तक की सारी जानकारी पाएं, सिर्फ एक क्लिक में

कई इलाकों में भारी जलभराव 

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव देखा जा रहा है. कई अंडरपास तो पूरी तरह से पानी में समा गए हैं. यही वजह है कि ट्रैफिक जाम की खबरें भी सुबह से ही सामने आने लगी हैं. जलभराव की स्थिति में लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक की ये समस्या दोपहर में और भी ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग 10 या 11 बजे के बाद ही घर से निकलते हैं. दिल्ली बॉर्डर पर अभी से भयंकर जाम की खबरें सामने आने लगी हैं.  

Advertisement
Advertisement

त्योहार पर भाई-बहनों की परीक्षा

रक्षा बंधन के त्योहार में देशभर में छुट्टी होती है और इस दिन लोग सुबह ही अपने घरों से निकल जाते हैं. कुछ बहनें अपने भाई के घर के लिए निकलती हैं तो कुछ भाई अपनी बहन से मिलने जाते हैं. ऐसे में बाहर निकलने के बाद उनका सुरक्षित पहुंचना एक बड़ी परीक्षा है. कई लोग बाइक से अपनी बहन के घर के लिए सुबह निकल पड़ते हैं, ऐसे लोग बारिश के चलते रास्ते में ही फंसे हुए हैं. सड़कों पर पूरी तरह से भीगे हुए लोगों को भी देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में बारिश की मार, जलभराव और जाम से जूझते लोग | Rain | Monsoon