दिल्ली: जमानत मिलने के तुरंत बाद दीप सिद्धू तिहाड़ जेल से गिरफ्तार

लाल किले में 26 जनवरी को हुई तोड़फोड़ से हुए नुकसान को लेकर पुरातत्व विभाग की शिकायत पर दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीप सिद्धू को जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने आज लाल किले में हुई तोड़फोड़ के मामले में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की गिरफ्तारी तिहाड़ जेल से की है. लाल किले में 26 जनवरी को हुई तोड़फोड़ के बाद हुए नुकसान को लेकर पुरातत्व विभाग ने इसकी लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी थी. इस पर क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया था.

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोबारा गिरफ्तार किया है. तिहाड़ जेल से उसकी गिरफ्तारी हुई.आज ही तीस हजारी कोर्ट ने सिद्धू को जमानत दी थी लेकिन इसके जेल से बाहर निकलने से पहले ही क्राइम ब्रांच ने पुरातत्व विभाग की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर में उसको गिरफ्तार कर लिया.

दीप सिद्धू को 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था और क्राइम ब्रांच के हैंडओवर कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?
Topics mentioned in this article