दिल्ली में नाबालिगों के अपराध (Delhi Crime) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में हुआ. इसमें एक चाय दुकानदार को कुछ लड़कों (Criminal Minor) ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी. क्योंकि उसने पराठा देने से मना कर दिया था. राहत की बात ये रही कि पीड़ित के पैर में गोली लगी है और उसे मामूली चोट आई है. दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने मामले में तीन आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है.
आगरा : चोरों ने पुलिस थाने को भी नहीं बख्शा, 25 लाख कैश लेकर हुए फरार
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक, 17 अक्टूबर को करीब 4 बजे 26 साल के रामकिशन अपनी चाय की दुकान पर थे. तभी शराब के नशे में धुत 3 नाबालिग लड़के वहां आए और पराठा खिलाने के लिए कहा. चाय बेचने वाले ने बताया कि अभी उसने अपना किचन शुरू नहीं किया था.
यूपी के शाहजहांपुर जिले के कोर्ट परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या
इस पर सभी लड़के भड़क गए और वहां से चले गए और कुछ दूरी पर सिगरेट पीने लगे.थोड़ी देर बाद जब चाय बेचने वाला वहां पेशाब कर रहा था तो तीनों लड़के उसे गालियां देने लगे. इस पर चाय बेचने वाले की लड़कों से तीखी नोकझोंक और फिर हाथापाई हो गई. बाद में उन लड़कों अपने एक दोस्त को बुलाया और चाय बेचने वाले के पैर में गोली मार दी.
घर के किचन में खून से लथपथ मिली 2 बुजुर्ग बहनों की लाश, कर्ज चुकाने से बचने के लिए वारदात
पीड़ित को मामूली चोट आई है और उसकी हालत स्थिर है.पुलिस ने केस दर्ज कर 3 लड़कों को पकड़ लिया है जबकि एक लड़का अभी फरार है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है. दिल्ली में आए दिन ऐसी वारदातों के बाद पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं.