दिल्ली : कोविड प्रभावित परिवारों को डीडीआरएफ से मिलेगी 50 हजार रुपये की मदद

दिल्ली सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 50 हजार रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगी यह आर्थिक मदद

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कोविड-19 के कारण परिजनों को खोने वाले दिल्ली निवासियों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (DDRF) से 50 हजार रुपये की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि यह दिल्ली सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 50 हजार रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगा.

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश सभी जिला मजिस्ट्रेट को दिया गया है और सप्ताहांत तक इस संबंध में नोटिस जारी किए जाने का अनुमान है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के तहत करीब 21,000 परिवारों को दिल्ली सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है. अब उन्हें इसके अतिरिक्त 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि भी प्राप्त होगी.

Featured Video Of The Day
Election Commission को जवाब देने के लिए क्या है Rahul Gandhi का अगला प्लान क्या होगा? | Congress
Topics mentioned in this article