दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 93 नए केस, 2 मरीजों की मौत

दिल्‍ली मे कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 93 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली मे कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 93 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.दिल्‍ली में सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्‍या एक हजार के करीब पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर 0.13 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, के साथ दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,983 तक पहुंच गया है. यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या  1041 है, गौरतलब है कि 13 फरवरी को भी सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1041 ही थी.

''हम मैराथन दौड़ रहे, 100 मीटर फर्राटा नहीं'' : कोरोना टीकाकरण पर सरकार

देश की राजधानी में इस समय होम आइसोलेशन में 313 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.07 फीसदी है जबकि रिकवरी दर पहली बार 98.18 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 93 केस को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक  कुल 14,34,374 कोरोना केस आ चुके हैं. 24 घंटे में 407 मरीज डिस्चार्ज हुए और इसके साथ ही रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,08,350 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में हुए 73,565 टेस्ट और अब तक कुल 2,16,33,137 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 51,317 एंटीजन 22,248) हो चुके हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1288 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

दिल्‍ली ही नहीं, पूरे देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है.पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आए ज‍बकि 853 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुईं. वहीं कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों की बात करें तो यह  4,00312 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में टीकाकरण की बात करें तो यह 4264123 हो गया है जबकि कुल वैक्सीनेशन 340076232 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सेना का जिक्र कर LIVE TV पर Emotional हो गईं Shazia Ilmi | Muqabla