दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 नए केस, इस साल एक दिन में सबसे कम मामले

Delhi Corona Cases : दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.12 फीसदी हुई है. यह अब तक की सबसे कम दर है.दिल्ली में 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,961 पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Corona News : राजधानी में एक्टिव केस भी 500 से कम रह गए हैं
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases Today : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 100 से भी कम हो गए हैं. शनिवार को 85 नए केस राजधानी में मिले. ये इस साल एक दिन में सबसे कम मामले हैं. इससे दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.12 फीसदी हुई है. यह अब तक की सबसे कम दर है.दिल्ली में 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,961 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1598 रह गई है. यह 3 मार्च के बाद सबसे कम संख्या है. इससे पहले मार्च को यह संख्या 1584 थी.

दिल्ली में होम आइसोलेशन (Delhi Home Isolation)  में महज 494 मरीज हैं.लगातार दूसरे दिन सक्रिय मरीजों की दर 0.11 फीसदी है.रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.14 फीसदी रही है. 24 घंटे में 85 केस सामने आए हैं और कुल संक्रमण आंकड़ा 14,33,675 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 158 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,07,116 तक पहुंच गया है.

24 घंटे में 72,920 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,12,03,679 तक पहुंच गया है. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 50,839 और एंटीजन टेस्ट 22,081 हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 1817 रही है. कोरोना डेथ रेट दिल्ली में 1.74 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में एक वक्त मामले 28 हजार से भी ऊपर पहुंच गए थे औऱ रोज मौतों की संख्या भी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. लेकिन राजधानी में अनलॉक के बाद भी कोरोना संक्रमण को काबू रखने में  कामयाबी मिली है. हालांकि दिल्ली सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि दवाओं, ऑक्सीजन की कमी जैसा संकट दोबारा न झेलना पड़े.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla