Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. पिछले साल 4 दिसंबर के बाद पहला मौका है जब इतनी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4033 नए मरीज मिले हैं जबकि 4 दिसंबर को 4067 नए मामले सामने आये थे. इन नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,76,414 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,081 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 21 मरीजों की मौत हुई जो कि 1 जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में इतनी मौतों का आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में यहां 2677 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,51,351 लोग ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू; सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच गई है जोकि 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 2% के पार हो गया है जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.29% पर आ गया है. एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 2.06% जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.64% हो गई है.
राजधानी में फिलहाल 13,982 एक्टिव मामले है. पिछले 24 घंटों में हुए यहां 86,899 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,49,07,756 टेस्ट कि जा चुके हैं.
मुंबई में टूटे कोरोना के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 11 हजार से ज्यादा मरीज
पूरे देश की बात करें तो देशभर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई. वहीं इस दौरान 513 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गई है. यहां एक्टिव मरीज से आशय ये है कि इन मरीजों का इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना के मामलों ने तोड़ा इस साल की रिकॉर्ड, 24 घंटे में 93,249 नए मामले