Delhi Coronavirus Today: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण रफ्तार पकड़ता मालूम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 1254 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई. 18 दिसंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. 18 दिसंबर को यहां 1418 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 6 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 10,973 हो गई. इस दौरान 769 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,35,364 लोग ठीक हो चुके हैं.
राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.56% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 0.75% है. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.68% हो गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.52% हो गया है. यहां फिलहाल 4890 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 82,331 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर यहां अब तक 1,40,56,463 टेस्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बसअड्डों पर होगी रैंडम टेस्टिंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अब सख्त हो गई है. केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग होगी. इसके अलावा ऐसे पॉइंट पर भी रैंडम टेस्टिंग होगी जहां पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता. बता दें कि केजरीवाल सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है. निर्देश के तहत जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है वहां से आने वाले यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग की जाए. इसके अलावा सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी को इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश भी दिए गए.
गौरतलब है कि देशभर में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत भर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल नवंबर के बाद रोज़ाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 7 नवंबर, 2020 के बाद नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिस दिन 50,356 नए मरीज़ सामने आए थे. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 275 मरीज़ों की मौत भी दर्ज हुई है, जिसके चलते देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,441 हो गया.