Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात में लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के नए मरीजों की तादाद 400 से भी कम रही. पिछले 24 घंटे में 381 नए केस सामने आए और 34 मरीाजों की मौत हो गई. 15 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम केस आए हैं. 15 मार्च को 368 केस आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी घट कर आधी फीसदी होग गई है जो कि 9 मार्च के बाद सबसे कम है. 9 मार्च को यह 0.48 फीसदी थी. मौतों का आंकड़ा भी 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 8 अप्रैल को 24 मरीजों की मौत हुई थी. राजधानी में कोरोना से मृतकों की संख्या अब बढ़कर 24,591 हो गई है.
- 24 घंटे में 34 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,591
- 5889 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या (25 मार्च के बाद सबसे कम, 25 मार्च को 5497 थी संख्या)
- होम आइसोलेशन में 2327 मरीज
- घटकर 0.41 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर (17 मार्च को भी 0.41 फीसदी थी दर)
- रिकवरी दर बढ़कर 97.86 फीसदी हुई (17 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा, 17 मार्च को 97.88 फीसदी थी दर)
- 24 घंटे में सामने आए 381 केस, कुल आंकड़ा 14,29,244
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1189 मरीज, कुल आंकड़ा 13,98,764
- 24 घंटे में हुए 76,857 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,97,58,315 (RTPCR टेस्ट 55,786 एंटीजन 21,071)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 11,557
- कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी
कोरोना : मृत सरकारी कर्मचारियों के परिवार के लिए राहत, पेंशन की मुश्किलों को केंद्र ने किया आसान
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. यही नहीं, कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी पहले की तुलना में गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. इससे पहले, सात अप्रैल को 1,15,736 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों में 2677 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार (2,88,09,339) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,46,759 मरीज घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है, जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. देश में फिलहाल 14,77,799 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस : देश में 24 घंटे में 1.14 लाख नए केस