15 दिनों के अंदर दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट हुआ आधा : सूत्र

दिल्ली में पिछले दिनों में कोविड का पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है. सूत्र से जानकारी मिली है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी 17.8% रहा है. 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Delhi Covid19: दिल्ली में 15 दिनों में आधा हो चुका है पॉजिटिविटी रेट.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के बीच राजधानी में पिछले कुछ दिनों में रोज दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट आई है. वहीं, मंगलवार को ऐसी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में पिछले दिनों में कोविड का पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है. सूत्र से जानकारी मिली है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी 17.8% रहा है. 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% रहा था, इसका मतलब है कि 15 दिनों में दिल्ली का रोज़ाना पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है.

बता दें कि 26 अप्रैल को दिल्ली में RT-PCR टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 45.1% था, जो 11 मई को 21.8% पर आ गया है. 26 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 14.4% था जो 11 मई को 3.9% पर आ गया है.

नजर डालते हैं कोविड की पॉजिटिविटी रेट

कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में 24 अप्रैल को 25,000 से ऊपर नए मामले दर्ज हुए थे, जो रिकॉर्ड स्तर पर थे, लेकिन पिछले 17 दिनों में नए मामलों में भी आधे से ज्यादा की गिरावट आ गई है.

Advertisement

सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उसके पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 319 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 19,664 हो गई. इस दौरान 13,306 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 12,31,297 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India
Topics mentioned in this article