दिल्ली में 2.14% हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए मामले

Delhi Coronavirus Cases: दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 21,739 है. पिछले 24 घंटों में 73,406 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,88,62,103 टेस्‍ट हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in Delhi: दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 1568 नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Cases: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के हालात में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1568 नए मामले सामने आए हैं जबकि 156 लोगों की मौत हुई है. 16 अप्रैल के बाद यह दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के कारण हुईं सबसे कम मौतें है.दिल्‍ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.14%,तक आ गया है, यह 27 मार्च के बाद सबसे कम है.इस समय दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 21,739 है.पिछले 24 घंटों में 73,406 टेस्ट हुए,  अब तक कुल 1,88,62,103 टेस्‍ट हो चुके हैं.

''Covaxin पिछले 30 दिनों में 30 शहरों में पहुंची'' : कमी के बीच भारत बायोटेक ने दी जानकारी

दिल्‍ली कोरोना अपडेट: 25 मई 2021 

-दिल्‍ली में एक्टिव मामले 22,000 से कम हो गए हैं. 7 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्‍या है.

-रिकवरी रेट 96.8%, एक्टिव मरीज़ की दर 1.53%, डेथ रेट 1.66% और पॉजिटिविटी रेट 2.14% है.

-पिछले 24 घंटे में 1568 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 14,19,986 मामले दिल्‍ली में रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
-दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 4251 रही. इस तरह दिल्‍ली में अब तक कुल 13,74,682 मरीज ठीक हो चुके हैं.

-पिछले 24 घंटे में 156 लोगों की मौत हुई, इसे मिलाकर अब तक कोरोना से दिल्‍ली में कुल मौतों की संख्‍या 23,565 तक पहुंच गई है.

-दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या इस समय  21,739 है.पिछले 24 घंटों में 73,406 टेस्ट हुए, अब तक  कुल 1,88,62,103 टेस्‍ट हो चुके हैं.दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.14%,तक आ गया है, यह 27 मार्च के बाद सबसे कम है. 

ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का खतरा, गाजियाबाद में मिला पहला मरीज

देश में भी कोरोना के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लंबे अंतराल के बाद दैनिक संक्रमितों की तादाद 2 लाख से नीचे आई है. इससे पहले 14 अप्रैल को 1 लाख 84 हजार मामले आए थे. 15 अप्रैल को 2 लाख से ज्यादा मामले आए थे और तब से ही लगातार 2 लाख के पार नए मामले बने हुए थे. पिछले 24 घंटों में 3511 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से करीब 1.30 लाख ज्यादा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 850 मरीज इस वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM | इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए PM Modi का शुक्रिया : Devendra Fadnavis