देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए. इस अवधि में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 36 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4511 है. 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है.24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 तक पहुंच गया है.
टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, दिल्ली सरकार को मिलीं COVISHIELD की 1 लाख 27 हजार डोज़
दिल्ली कोरोना मामले अपडेट: 9 जून 2021
-दिल्ली में 24 घंटे में 337 नए केस और 36 मौत लोगों की मौत हुई. संक्रमण दर 0.46 फीसदी हुई.
- 24 घंटों में 36 लोगों की मौत को मिलाकर दिल्ली में अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,704 तक पहुंच गया है.
-दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4511 है. 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है, 23 मार्च को यह संख्या 4411 थी.
-होम आइसोलेशन में 1555 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हुई, 11 मार्च को भी 0.31 फीसदी थी यह दर.
-रिकवरी रेट बढ़कर 97.95 फीसदी हुआ, इससे पहले 13 मार्च को रिकवरी रेट 97.95 फीसदी था.
-24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 पहुंच गया है.
-पिछले 24 घण्टे में 752 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस तरह रिकवर हुए मरीजों की संख्या 14,00,913 हो गई है.
-24 घण्टे में हुए 73,241 टेस्ट हुए, इसे मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045 (RTPCR टेस्ट 52,194 एंटीजन 21,047) तक पहुंच गया है.
दिल्ली के साथ-साथ भारत में भी कोरोना केसों की संख्या में लगातार कमी आई है. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92,596 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा हो गई है. इससे कम मामले 3 अप्रैल 2021 को दर्ज किए गए थे. उस दिन 89 हजार 129 नए मरीज सामने आए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण की दर 5 फीसदी के नीचे दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण 4.67 फीसदी दर्ज की गई.