दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए

राजधानी में संक्रमण दर 0.83 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है. पहली बार सक्रिय मरीजों का प्रतिशत एक फीसदी से कम हो कर 0.98 फीसदी हो गया है वहीं रिकवरी दर पहली बार 97.33 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना से अब तक 10,502 लोगों की मौत हुई है
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए और 28 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,24,118 हो गई है. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 10,502 हो गई. वहीं इस दौरान 850 लोग ठीक भी हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,07,494 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में संक्रमण दर 0.83 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है. पहली बार सक्रिय मरीजों का प्रतिशत एक फीसदी से कम हो कर 0.98 फीसदी हो गया है वहीं रिकवरी दर पहली बार 97.33 फीसदी हो गई है. 21 मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या हो गई है. 21 मई को यहां 5898 मरीज थे. पिछले 24 घंटे में यहां 84,889 टेस्ट किए गए जिनमें 42,863 RTPCR टेस्ट और 42,026 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक यहां कुल 84,93,400 टेस्ट किए जा चुके हैं. 

भारत में पहली बार मिले यूके वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के मरीज

अगर पूरे देश की बात करें तो मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में Covid-19 के 16,432 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,24,303 हो गए, जिनमें से 98,07,569 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. एक दिन आए मामलों की संख्या पिछले 6 महीनों में सबसे कम है.

बता दें कि देश में 24 जून के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए है, 24 जून को 15,968 नए मामले सामने आए थे. एक्टिव मामलों की संख्या भी 7 जुलाई के बाद सबसे कम दर्ज की गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई है.

Advertisement
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का पाया जाना कितना खतरनाक?

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ?
Topics mentioned in this article