दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 574 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.7 फीसदी हो गई है जो कि संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 0.88 फीसदी हो गई और यह भी अब तक का सबसे कम स्तर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब अब तक कुल 6,09,322 लोग ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से 13 और मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,536 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 574 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,25,369 हो गया. इस दौरान 888 मरीज ठीक भी हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,09,322 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.7 फीसदी हो गई है जो कि संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 0.88 फीसदी हो गई और यह भी अब तक का सबसे कम स्तर है.

कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 25

यहां रिकवरी दर पहली बार 97.43 फीसदी पर पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 5511 हो गई है जो कि 18 मई के बाद सबसे कम संख्या है. 18 मई को 5409 सक्रीय मरीज थे. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 81,750 टेस्ट किए गए जिनमें 43,780 RTPCR टेस्ट और 37,970 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.

उधर राजधानी में कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना बेड्स की संख्या में 54% की भारी कटौती करने का फैसला किया है. अभी तक कुल 7 सरकारी अस्पतालों में 4696 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित थे. अब इन 7 सरकारी अस्पतालों में सिर्फ़ 2140 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे.

Advertisement
कोरोना केस घटे, LNJP में जल्द बहाल होगी ओपीडी

Featured Video Of The Day
Russia Ukrain War: रूस पर यूक्रेन का फिर हमला | जानिए कितना खतरनाक है British Missile
Topics mentioned in this article