Delhi Corona Updates: दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 3846 नए मामले, 6 फीसदी से नीचे हुआ पॉजिटिविटी रेट

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 9427 मरीज ठीक हुए हैं, दिल्‍ली में अब तक कुल 13,39,326 मरीज ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus Cases in Delhi: दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 3,846 नए कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. इसका असर Positivity rate पर भी पड़ा है जो कम होते हुए 5.78% तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में 3,846 नए कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं, पांच अप्रैल के बाद एक दिन में केसों की यह सबसे कम संख्‍या है.दिल्‍ली में एक्टिव मामलों की संख्या 50,000 के नीचे पहुंच गई है. यह इस समय 45047 है. 13 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है.

Covaxin और Covishield की पहली-दूसरी डोज़ बाद कितने लोग हो रहे पॉजिटिव? आंकड़े जारी

दिल्‍ली कोरोना केस अपडेट: 19 मई 2021  
- 5 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम नए मामले, 5 अप्रैल को 3548 मामले सामने आए थे.

-18 अप्रैल के बाद 1 दिन में इतनी कम मौत, 18 अप्रैल को 161 मौत रिपोर्ट हुई थी.
- पॉजिटिविटी रेट 6% के नीचे गया, 5.78% हुआ पॉजिटिविटी रेट.6 अप्रैल के बाद सबसे कम

- एक्टिव मामलों की संख्या 50,000 के नीचे गई, 45 हज़ार पहुंची.13 अप्रैल के बाद सबसे कम.

- दिल्‍ली में रिकवरी रेट 95.2% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 3.2%, डेथ रेट 1.59% और पॉजिटिविटी रेट 5.78% है.

-  पिछले 24 घंटे में 3846 नए मामले आए हैं, अब तक कुल मामले 14,06,719 दर्ज हुए हैं.
- पिछले 24 घंटे में 9427 मरीज ठीक हुए हैं, दिल्‍ली में अब तक कुल 13,39,326 मरीज ठीक हो चुके हैं.
- पिछले 24 घंटे में 235 लोगों की मौत हुई है.  दिल्‍ली में अब तक हुई कुल मौत 22,346 हैं.

- दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्‍या 45,047 है.

- पिछले 24 घंटों में हुए 66,573 टेस्‍ट हुए हैं, इसके साथ ही अब तक हुए कुल 1,84,74,059 टेस्‍ट हो चुके हैं.

दिल्ली : 60 बंदरों को 14 दिन के लिए किया गया क्वारंटीन, कोविड हॉटस्पॉट से पकड़े गए थे

Advertisement

उधर भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं,पिछले 24 घंटों में  2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Gambhir को ISIS ने दी जान से मारने की धमकी | BREAKING NEWS | TEAM INDIA