दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 305 नए केस, दो करोड़ के पार हुआ टेस्ट का आंकड़ा

Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पहले से काफी बेहतर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 305 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,30,433 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में अब तक कुल 14,01,473 लोग ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात पहले से काफी बेहतर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 305 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,30,433 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,748 हो गया. इस दौरान 560 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,01,473 लोग ठीक हो चुके हैं.

- 0.41 फीसदी हुई संक्रमण दर
- 24 घंटे में 44 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,748
- 4212 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या (22 मार्च के बाद सबसे कम, 22 मार्च को 3934 थी संख्या)
- होम आइसोलेशन में 1369 मरीज
- घटकर 0.29 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर (10 मार्च को भी 0.29 फीसदी थी दर)
- रिकवरी दर बढ़कर 97.97 फीसदी हुई (12 मार्च को 97.97 फीसदी थी दर)
- 24 घंटे में सामने आए 305 केस, कुल आंकड़ा 14,30,433
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 560 मरीज, कुल आंकड़ा 14,01,473
- 24 घण्टे में हुए 75,133 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,00,42,178 (RTPCR टेस्ट 53,266 एंटीजन 21,867)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 9547
- कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी

बच्चों को रेमडेसिविर की जरूरत नहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को न लगाएं मास्क, पढ़ें ये जरूरी गाइडलाइंस

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में गुरुवार 10 जून, 2021 को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए केस दर्ज हुए. पिछले 24 घंटे में 6,148 की मौत हुई. बिहार ने अपने मौतों के आंकड़ों में संशोधन किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या 6,000 के पार पहुंच गई है. कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है. देश में कोविड के कुल एक्टिव केस 11,67,952 हैं और पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोग ठीक कोविड से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.69% है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब भारत ने 5% के नीचे पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है.

Advertisement

बच्चों में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article